Seoni: पोलिंग बूथ वार हितग्राहियों का कोविड वेक्सीनेशन कार्यक्रम

सिवनी, 19 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सभी विकासखण्डो में पोलिंग बूथ वार 60 वर्ष से अधिक आयु के साथ ही 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में शनिवार 20 मार्च को निम्न बूथों पर काविड वैक्सीनेशन होगा जहाँ पात्र हितग्राही जा कर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं:- विकासखंड कुरई के पोलिंग बूथ जटामा सिल्लारी क्षेत्र के लोगों को पीएचसी पिपरवानी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। पोलिंग बूथ मूंडापार दलाल डुंगरिया क्षेत्र के लोगों का पीएचसी धोबीसर्रा में वैक्सीनेशन किया जायेगा पोलिंग बूथ बादलपार कोटकासा तितरी के लोगों का पीएचसी ग्वारी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसी तरह विकासखंड घंसौर पोलिंग बूथ कन्या प्रा.शाला भ. शिकारा क्षेत्र के लोगों का एवं पोलिंग बूथ मा. शा. भ. शिकारा क्षेत्र के लोगों का पीएचसी दुर्जनपुर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। पोलिंग बूथ प्रा. शा. भ. पिंडरई एवं कन्या प्रा.शा.भ. कहानी क्षेत्र के लोगों का पीएचसी कहानी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। पोलिंग बूथ पंचायत भवन धूमामाल क्षेत्र के लोगों का पीएचसी केदारपुंर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रा. शा. भ पिपरिया क्षेत्र के लोगों का पीएचसी केदारपुर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रा.शा. भ चरगांव क्षेत्र के लोगों का पीएचसी केदारपुर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। मा.शा.भ. टिकरापाडीवाडा क्षेत्र के लोगों का सीएचसी घंसौर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रा.शा.भ. केवलारी क्षेत्र के लोगों का सीएचसी घंसौर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रा. शा. भ. समनापुर अति. कक्ष के लोगों का सीएचसी. घंसौर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रा. शा. भ. डूण्डा क्षेत्र के लोगों का सीएचसी घंसौर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। कन्या मा. शा. भ. घंसौर क्षेत्र के लोगों का सीएचसी घंसौर में वैक्सीनेशन किया जायेगा। कन्या मा. शा.भवन नवीन मतके क्षेत्र के लोगों को सीएचसी घंसौर में वैक्सीनेशन किया जायेगा।

        विकासखंड लखनादौन  ग्राम थानवारी क्षेत्र के लोगों का पीएचसी चोकी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। रहलोन कला क्षेत्र के लोगों का पीएचसी चौकी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। धूमा क्षेत्र के लोगों का पीएचसी धूमा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। साजपानी क्षेत्र के लोगों को सीएच लखनादौन में वैक्सीनेशन किया जायेगा। आदेगांव क्षेत्र के लोगों का पीएचसी आदेगांव में वैक्सीनेशन किया जायेगा। विकासखंड गोपालगंज गोपालगंज क्षेत्र के लोगों का गोपालगंज सीएचसी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। 84 लामटा क्षेत्र के लोगों का बखारी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। 117 राहीवाडा क्षेत्र के लोगों का बंडोल में वैक्सीनेशन किया जायेगा। 155 खाइरीकला क्षेत्र के लोगों का मुंगवानी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। 244 भोमाटोला क्षेत्र के लोगों का भोमा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। मोरडोंगरी क्षेत्र के लोगों का छुई में वैक्सीनेशन किया जायेगा। कान्हीवाड़ा क्षेत्र के लोगों का कान्हीवाडा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। विकासखंड धनौराके ग्राम मठदेवरी क्षेत्र के लोगों का सीएचसी धनौरा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रा. शा. सूजालपार क्षेत्र के लोगों का सीएचसी धनौरा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। प्रा. शा. कोडरा क्षेत्र के लोगों का सीएचसी धनौरा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। मा. शा. देवरीटीका क्षेत्र के लोगों का पीएचसी कुडारी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। हा.स. देवरीटीका क्षेत्र के लोगों का पीएचसी कुडारी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। बा.मा.शा. सुनवारा क्षेत्र के लोगों का पीएचसी सुनवारा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। क.प्रा.शा. सुनवारा क्षेत्र के लोगों का पीएचसी सुनवारा में वैक्सीनेशन किया जायेगा। विकासखंड सिवनी अरबन अम्बेडकर वार्ड 213 के लोगों का जीएनएमटीसी सिवनी में वैक्सीनेशन होगा। गंगानगर 209 क्षेत्र के लोगों को जीएनएमटीसी सिवनी में वैक्सीनेशन होगा। गंगानगर 210 क्षेत्र के लोगों का जीएनएमटीसी सिवनी में वैक्सीनेशन होगा। गंगानगर 211 क्षेत्र के लोगों का जीएनएमटीसी सिवनी में वैक्सीनेशन होगा। गंगानगर 212 क्षेत्र के लोगों का जीएनएमटीसी सिवनी में वैक्सीनेशन होगा। 

       विकासखंड केवलारी के प्राथमिक शाला भवन खैरी क्षेत्र के लोगों का केवलारी सीएच में वैक्सीनेशन होगा। ग्राम पंचायत भवन झित्तर्रा क्षेत्र के लोगो का रूमाल पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। शास. माध्य. शाला भवन ढुटेरा क्षेत्र के लोगों का ढुटेरा पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। प्राथ शाला भवन दुधिया क्षेत्र के लोगों का ढुटेरा पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। प्राथ शाला भवन बनाथर क्षेत्र के लोगों का पांडिया छपारा पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। प्राथ. शाला भवन गुरैरामाल क्षेत्र के लोगों का पांडिया छपारा पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। प्राथ. शाला भवन कन्या खैरा क्षेत्र के लोगों का पलारी पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। हाईस्कूल भवन कन्या खैरा क्षेत्र के लोगों का उगली पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। ग्राम पंचायत भवन खामी क्षेत्र के लोगों का उगली पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। प्राथ. शाला भवन खामी क्षेत्र के लोगों का उगली पीएचसी में वैक्सीनेशन होगा। विकासखंड छपारा प्रा.शा.भवन बिछुआ रैयत क्षेत्र के लोगों का सीएचसी छपारा में वैक्सीनेशन होगा। प्रा. शा. भवन सादक सिवनी क्षेत्र के लोगों का सीएचसी छपारा में वैक्सीनेशन होगा। मा. शा.भवन रणधीरनगर क्षेत्र के लोगों सीएचसी छपारा में वैक्सीनेशन होगा। शा. उच्च मा. वि. भीमगढ क्षेत्र के लोगों का पीएचसी भीमगढ में वैक्सीनेशन होगा। प्रा. शा. भ. उ.भाग गोरखपुर क्षेत्र के लोगों का पीएचसी गोरखपुर में वैक्सीनेशन होगा। प्रा. शा. भवन. पू. भाग झिरी क्षेत्र के लोगों का पीएचसी चमारी में वैक्सीनेशन होगा। प्रा. शा. भ. पू. भाग देवरीकला क्षेत्र के लोगों को पीएचसी देवरी में वैक्सीनेशन होगा। ग्राम पंचायत भवन देवरीकला क्षेत्र के लोगों का पीएचसी देवरी में वैक्सीनेशन होगा।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :