प्रेक्षक श्री चौहान ने किया मतदाता पुनरीक्षण कार्यो का अवलोकन
सिवनी, 14 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक गोविंद सिंह चौहान ने विगत 13 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण कार्यालय केवलारी का निरीक्षण कर 4 से 11 अप्रैल तक किये गए नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री चौहान ने नगर परिषद केवलारी के वार्ड क्रमांक 9 एवं 12 का दौरा कर प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की जांच करते हुए मतदाता सूची में शामिल किये गए परिवार के सदस्यों से मिलकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। प्रेक्षक श्री चौहान ने दावा आपत्ति का सावधानी के साथ निराकरण किए जाने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :