कुष्ठ रोग खोज अभियान 2 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक

सिवनी 25 नवम्‍बर।  कलेक्टर महोदय के निर्देशन में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि सिवनी जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ रोग खोज अभियान 2 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक अभियान आयोजित करना है जिसका प्रमुख उद्देश्य विकृति ग्रेट 2 सूचकांक को कम करने के लिए जिलों में घर-घर कुष्ट रोगी की खोज सघन स्क्रीनिंग कर खोजे गए नए कुष्ठ रोगियों को उपचार प्रदान किया जाना है जिस जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त किया जा सके कुष्ठ रोगी खोज अभियान में समस्त संभावित कुष्ठ रोगी की पहचान एवं उपचार प्रदान कर कुष्ठ रोग को समाप्त किया जाना है जिसमें शत % स्क्रीनिंग किया जाना जांच उपरांत पाए गए सभी नए खोजे गए कुष्ठ रोगियों का उपचार प्रदान किया जाना नए पाए गए विकृति ग्रेट 2 एवं बाल कुष्ठ रोगियों के गांव में सघनfocused Leprosy Campaign कुष्ठ  कार्यकर्ता द्वारा संपादित किया जाना है।

सभी नए कुष्ठ रोगियों के स्वास्थ्य संपर्कों की जांच कर post exposure prophylaxis (pep) single dose rifampicin  दिया जाना है।

कुष्ठ रोग जीवाणु से होने वाला एक रोग है, कुष्ठ रोग के कारण स्किन त्वचा म्यूकोसा अंगों का अंदरूनी भाग और नसों को प्रभावित होता है यदि समय पर इसका इलाज नहीं किया जाए तो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैला है यह किसी भी व्यक्ति उम्र स्त्री पुरुष दोनों को प्रभावित करता है सही समय पर रोग की पहचान एवं उपचार प्रदान कर रोग को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सकता है।

कुष्ठ रोग के लक्षणों में त्वचा पर पतले धब्बे सपाट और हल्के फीके रंग के (त्वचा से हल्का रंग) के त्वचा के धब्बे जो की सुनन (छूने  सुई चुभने पर दर्द का असर ना  होना) होते हैं त्वचा पर ग्रोथ( गठान )पिंड/ नोडयूल एवं मोटी कड़ी (कठोरपन) या सूखापन होना, चेहरे कान के आखिरी भाग पर दर्द रहित सूजन या गांठ फलों या आइब्रो के किनारो का झड़ जाना का ( बालों का गिरना एवं किनारो का खराब होना / तलवे में दर्द रहित घाव(अल्सर)।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर एवं जिला  कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर वंदना  कमलेश द्वारा लोगों से अपील की गई है कि समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता लाना है एवं चिन्हित समस्त समस्त कुष्ठ रोगियों के लक्षण जांच एवं निशुल्क उपचार के प्रति समुदाय में जागरूकता लाना एवं कुष्ठ रोग का सही समय पर पहचान एवं बचाव के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केदो में इसकी दवाई एवं उपचार निशुल्क किया जाता है आम जनता से अपील की जाती है कि सभी आगे आकर अपनी जांच एवं उपचार करवाए।

इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग ,पंचायत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग ,वन विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि एवं मीडिया से अपील की गई है कि वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं एवं प्रचार प्रसार एवं  जांच स्क्रीनिंग करने में अपनी सहभागिता प्रदान करें और इसी अभियान में 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की जांच करवाना अनिवार्य है।

एवं कलेक्टर महोदय द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक में सभी समस्त अधिकारियों को सुपरविजन सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

follow hindusthan samvad on :