कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पेंच नेशनल पार्क स्थित कर्मा रिसोर्ट सील


सिवनी, 03 अप्रैल। सिवनी जिले में कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी किए गए आदेशों और कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन पाये जाने पर शनिवार को पेंच नेशनल पार्क स्थित रिसोर्ट कर्मा को प्रशासन द्वारा सील किया गया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार कर्मा रिसोर्ट में शनिवार 03 अप्रैल को महाराष्ट्र से लगभग 300 महिला एवं पुरुष उपस्थित पाए गए ।

कार्यक्रम में आये सभी लोगों को वापस भेजा गया है । जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावशील धारा 144 के उल्लंघन करने पर धारा 188 भारतीय दंड विधान के तहत रिसोर्ट मालिक के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए रिसोर्ट को सील किया गया है ।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :