श्री हनुमान व्यायाम शाला मन्दिर भैरोगंज मे प्रथम पाटोत्सव 21 एवं 22 जनवरी 2025 को आयोजित

सिवनी 17 जनवरी। श्री हनुमान व्यायाम शाला मन्दिर भैरोगंज सिवनी मे प्रथम पाटोत्सव का धार्मिक का आयोजन दिनाक 21 एवं 22 जनवरी 2025 को होगा।
आपको विदित होवे की अयोध्या मे श्री राम मन्दिर मे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को विशाल भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम मे हुई थी इसी मुहूर्त मे श्री हनुमानलला की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सानंद संपन्न श्री मारुति महायज्ञ के आयोजन के साथ हुआ था । श्री हनुमान मन्दिर सिवनी के लिए भी ऐतिहासिक मन्दिर है जिसमे हजारो भक्तो मे इस पुनीत कार्य मे भाग लिया था।
21 जनवरी 2025 मंगलवार को प्रातः पंचाग पूजन महारुद्राभिषेक एवं लक्षाजन आदि
सायः संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या,22 जनवरी 2025 बुधवार प्रातः हवन पूजन मध्यान विशाल ध्वजरोहान भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण होगा।
समस्त भक्तजनो के द्वारा सामूहिक रूप से यह भव्य आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार की गई है समस्त भक्तजनों से इस पुण्य कार्य मे सम्मिलित होने हेतु श्री हनुमान व्यायाम मँदिर निर्माण समिति द्वारा अपील जारी की गई है।

follow hindusthan samvad on :