सेवा ही संगठन’ के रूप पर मनेगा स्थापना दिवस

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर होंगे जिलेभर में कार्यक्रम*

सिवनी, 03 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी  6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। वहीं, 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस है। पार्टी ने इन दोनों ही पर्वों को उत्साहपूर्वक एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने यह तय किया है कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस ‘सेवा ही संगठन’ की भावना के अनुरूप मनाया जाएगा, वहीं डॉ. अंबेडकर की जयंती पर पूरे जिले में कार्यक्रम होंगे एवं अजा तथा अजजा वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। 

समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर...

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे द्वारा उक्त दोनों ही कार्यक्रमों के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी गई है। पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल के लिए जिला प्रभारी के रूप में श्री श्री राम ठाकुर एवं सह प्रभारी के रूप में श्री विनोद सोनी को यह दायित्व सौंपा गया है जबकि इसी तरह 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के लिए जिले का प्रभार श्री अजय डागोरिया व सह प्रभार श्री राजेश पाराशर को सौंपा गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को प्रत्येक मंडल में ‘सेवा ही संगठन’ के ध्येय वाक्य के साथ अनेक सेवाभावी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने निवास पर पार्टी का झंडा लगायेंगे साथ ही कार्यक्रम , गोष्ठियों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इन कार्यक्रमों मे बूथ पर रहने वाले सभी कार्यकर्ता नये सदस्यों एवं शुभचिंतकों को भी आमंत्रित करेंगे।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के गौरवशाली इतिहास व विकास यात्रा पर व्याख्यान होंगे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण अभियान में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर ‘सेवा ही संगठन’ के संकल्प को चरितार्थ करेंगे।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इसी तरह 14 अप्रैल को क भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर 14 अप्रैल को जिले के सभी मंडलों पर बाबा साहब के चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। सेवा बस्तियों में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों तथा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। जिला कार्यालय मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं  पर व्याख्यान होंगे साथ ही मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की जाएगी।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :