कलेक्टर सुश्री जैन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सिवनी 23 जनवरी 25/कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर शासकीय सुधारालय पहुंचकर स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा वहां उपस्थितजनों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अभिजीत पचौरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।