सिवनीः युवती को जबरदस्ती शादी के लिए अपहरण कर ले जाने वाला युवक चंद घण्टों में कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

सिवनी, 23 जनवरी। सिवनी पुलिस महिलाओं के प्रति घटनाओं को लेकर संवेदनशील है। इसी क्रम में 22जनवरी 25 को दोपहर में प्रायवेट बस स्टैण्ड से अपहरण कर ले जाने वाले आरोपित को थाना कोतवाली प्रभारी की टीम द्वारा गुरूवार को चंद घण्टों में अपहृता को दस्तयाब कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी ने गुरूवार को बताया कि 22 जनवरी 25 को विजय कुमरे निवासी पोण्डी थाना बण्डोल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी 20 वर्षीय लड़की बस से गर्ल्स कॉलेज पढ़ाई करने सहेली के साथ सिवनी आयी जो प्रायवेट बस स्टैण्ड के पास एक सफेद रंग की कार के चालक द्वारा माँ बहन की गंदी-गंदी गालीयाँ देकर हाथ थप्पड़ से मारपीट कर जबरदस्ती उसे कार में बैठाकर अपहरण कर ले गया। जिस पर कोतवाली पुलिस टीम ने अपहृता एवं आरोपित की पतासाजी हेतु आसपास के सीसीटीवी कैमरे एवं तकनिकी सहायता से चंद घण्टो में कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत बम्हनी ग्राम के पास से हिरासत में ले तथा आरोपित से पूछताछ में पाया गया कि आरोपित अपहृता से जबरदस्ती शादी करने की नियत से अपने साथ लेकर गया था जिस पर कोतवाली ने आरेापित के विरूद्ध अपहरण, मारपीट व जान से मारने की धमकी का अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने आरोपित रविशंकर (24) पुत्र दशरथ निवासी थवरीकलां थाना बण्डोल से घटना में प्रयुक्त कार एमपी 20 टी ए1345 सहित एक मोबाईल फोन जब्त किया है।

follow hindusthan samvad on :