सम्पूर्ण जिले में महाभियान दिवस के लिए बनाए गए 306 वैक्सीनेशन केन्द्र

वैक्सीनेशन महाभियान की सभी तैयारियां पूर्ण

सिवनी, 01 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 3 अगस्त 22 को कोविड वैक्सीनेशन का महा‍भियान आयोजित किया जा रहा है जिसमें छ: माह पूर्व द्वितीय डोज ले चुके पात्र हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा।

जिसकों लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पूर्ण हो चुकी है। अभियान दिवस के लिए जिले में कुल 306 वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किए हैं, जिसमें विकासखण्ड बरघाट में 34, छपारा में 29, धनौरा में 25, घंसौर में 29, केवलारी में 42, कुरई में 35, लखनादौन में 50, सिवनी नगरीय क्षेत्र में 8 एवं गोपालगंज में 54 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए गए हैं। आमजनों से अपील की गई है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से अपना वैक्सीनेशन पूर्ण करवाएं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :