आवासीय पट्टे व प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, सौंपा ज्ञापन

सिवनी, 04 फरवरी। जिला मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मार्ग पर सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बघराज के गरीब ग्रामीणों परिवार के लोगों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने आवासीय पट्टे के साथ पीएम आवास दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे ग्राम में कच्चा मकान बनाकर सालों से निवास कर रहे हैं। उक्त समस्त परिवार गरीब मजदूर हैं तथा प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

बघराज ग्राम पंचायत द्वारा आज तक गरीबों को पट्टा प्रदान नहीं किया है। जिस वजह से अपने निवास में होने के बाद भी निवास का स्थाई अधिकार नहीं मिल पा रहा है।

इन ग्राम वासियों के सहयोग में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने भी अधिकारियों से मांग पूरी करने की बात रखी। नारायण प्रसाद, सौरव, छोटेलाल, डीपी विश्वकर्मा, विनोदिनी उइके, अनीता मर्सकोले, केसर बाई, बिशनलाल, कचराबाई, संता बाई संतोष, ईरानी, गंगोत्रीबाई, गिरधर, ललिता बाई, इंदु गोस्वामी आदि ने पट्टे व आवास का लाभ देने की मांग की है। आप कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :