”हर घर तिरंगा अभियान” में सहभागिता को लेकर ग्रामवार जनजागरूकता गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
सिवनी, 01 अगस्त। ”हर घर तिरंगा अभियान” में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो इसके लिए कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल एवं जिला समन्वयक मप्र. जन अभियान परिषद श्री सौरभ शुक्ला के मार्गदर्शन में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आज इसी कड़ी में विकासखण्ड छपारा के ग्राम लुढ़गी व सेलुआ में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यु व एमएसडब्ल्यु के छात्रों ने अपने ग्राम के स्कूल में पहुंचकर स्कूल बच्चों को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और साथ ही रैली का आयोजन किया गया। ग्राम लुढ़गी में एमएसडब्ल्यु के छात्र कृष्णकुमार के नेतृत्व में शिक्षक पुष्पलता सनोड़िया, नीतू जावरे व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के शिवनंदन, जगदीश भारती, दीपक विश्वकर्मा, दीप मानेश्वर तथा ग्राम सेलुआ में बीएसडब्ल्यु के छात्र निजामुद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में माध्यमिक शाला के शिक्षक भीमसेन कुमरे, ज्ञानचंद सरवे, प्रेमलाल डहेरिया, भगतराम सरवे, शिक्षिका प्रांजुल, कामांक्षी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुबैदा बेगम सम्मिलित रही। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के उदेदश्य से बैचलर इन सोशल वर्क एवं मास्टर इन सोशल वर्क पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत शासन के महत्वाकांक्षी कार्यकमों जैसे अंकुर अभियान वायुदूत एप के माध्यम से पौधारोपण, हर घर तिरंगा अभियान, उषा एप के माध्यम से उर्जा सरंक्षण अभियान आदि अभियानों को गांवों तक आम आदमी का अभियान बनाने के प्रयास किये जा रहे है। जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अनिल चौरे द्वारा छात्रों के साथ शासकीय महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया व विभिन्न अभियानों की जानकारी प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :