अपडेट सिवनीः थाना कुरई के दोहरी हत्या के प्रकरण में 13 आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 04 मई । जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया में हुये दोहरी हत्या के प्रकरण में सिवनी पुलिस ने 9 आरोपितों मंगलवार को गिरफ्तार था वहीं बुधवार को 4 और अन्य आरोपितों गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी सिवनी पुलिस ने बुधवार की सुबह दी है। वहीं कुरई घटना के मृतक संपत बट्टी पूर्व में भी गौमांस तस्करी प्रकरण में लिप्त रहा है इस पर अक्टूबर 2021 में कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बादलपार चौकी में गौंमांस तस्करी का प्रकरण दर्ज हुआ है जिसके कारण 1 माह की जेल हुई थी।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि जिले के आदिवासी विकासखंड कुरई अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया में घटित हुये घटनाक्रम में दो आदिवासियों की उपचार के दौरान के मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन के अलग-अलग पुलिस टीमे गाठित कर आरोपितों की पतासाजी की गई। इस दौरान मंगलवार को 9 आरोपित क्रमशः शेरसिंह(28) पुत्र दुर्गा प्रसाद राठौर निवासी बादलपार, कुरई, अजय(27) पुत्र शिवप्रसाद साहू निवासी गोपालगंज, लखनवाडा, वेदांत (18)पुत्र पूनम सिंह चौहान निवासी बादलपार कुरई, दीपक(38) पुत्र लेखराम अवधिया निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा, बंसत (32)पुत्र रेवाराम रघुवंशी निवासी विजयपानी, कुरई, रघुनंदन (20)पुत्र गजराज रघुवंशी विजयपानी कुरई, सिवनी, अंशुल (22)पुत्र सुनील चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी बादलपार, शिवराज(23) पुत्र धनराज रघुवंशी निवासी विजयपानी, बलराम पुत्र भागवत राठोर निवासी बादलपार, गिरफ्तार किये गये थे। बुधवार की सुबह सिवनी पुलिस ने इस मामले में चार अन्य आरोपित क्रमशः मंकोज (23)पुत्र रहमत सिंह उइके ग्राम पतराई , नीलम(27) उर्फ छोटू पुत्र जुगल सिंह चौहान निवासी बादलपार, केवल (30)पुत्र किशोरी चौहान निवासी बादलपार, अविनाश पुत्र प्रेमलाल राठौर निवासी बादलपार को गिरफ्तार किया है। सिवनी पुलिस ने इस घटनाक्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सिवनी पुलिस के अनुसार कुरई घटना के मृतक संपत बट्टी पूर्व में भी गौमांस तस्करी प्रकरण में लिप्त रहा है इस पर अक्टूबर 2021 में कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बादलपार चौकी में गौंमांस तस्करी का प्रकरण दर्ज हुआ है जिसके कारण 1 माह की जेल हुई थी।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :