मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अभियान अंतर्गत आज विकासखण्ड धनौरा एवं घंसौर की 34 ग्रामपंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
सिवनी 25 सितंबर। प्रदेश शासन द्वारा शासन की हितग्राही मूलक चिन्हांकित 34 योजनाओं में छूटे पात्र हितग्राहियों का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए वार्डवार एवं ग्रामपंचायतवार श्श्मुख्यमंत्री जन सेवा अभियानश्श् शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में सोमवार 26 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड धनौरा के सेक्टर सालीवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सालीवाड़ा, ग्वारी, पिपरिया नाई, खमरिया, हिंगदानी, सलेमा, घाटपिपरिया, जामुनपानी, उमरपानी, बरेली, झलवानीमाल तथा विकासखंड घंसौर के सेक्टर शिकारा अंतर्गत ग्राम पंचायत चरी, दिवारी, कटोरीमाल, कत्ती, खजरी, नयेगांव, पनारझिर, शिकारा, सुरजपुरा, तुमड़ीपार, अतरिया एवं गोरखपुर सेक्टर अंतर्गत ग्राम अनकवाड़ा, बगदरी, दीजासेन, दुर्जनपुर, गोरखपुर, कुदवारी, रूपदौनमाल, साल्हेपानी, सर्रा, बिनेकीकलां, बरेला में शिविर आयोजित किए जाऐंगे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :