सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे बच्चों के हौसले बुलंद किए वनमंत्री ने
भोपाल, 27 फरवरी।वनमंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि सेना में भर्ती के लिए स्टेडियम में जो तैयारी चल रही है, वह अभिभूत करने वाली हैं। वन मंत्री डॉ. शाह जय हिन्द डिफेन्स ट्रेनिंग ग्रुप के नि:शुल्क फिजिकल की तैयारियों के बीच खण्डवा स्थित स्टेडियम में सोल्जर्स से मुलाकात कर रहे थे।
वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि पिछले दिनों वे स्वयं लेह लद्दाख में 114 शहीद जवानों को श्रद्धान्जलि देने गए थे। उन्होंने कहा कि आप लोग जो पसीना बहा रहे हैं, यह मेहनत सफलता के रूप में निश्चित आपके कदम चूमेंगी। इस मौके पर उन्होंने आर्मी में चयनित जवानों का पुष्प माला पहनाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
स्टेडियम ग्राउन्ड पर तैयारी कर रहे बच्चों ने पीने के पानी, साफ-सफाई और सी.सी.टी.व्ही. कैमरे आदि की माँग की। इस पर वन मंत्री डॉ.शाह ने आश्वस्त किया कि नगर-निगम के अफसरों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होने कहा कि शनिवार के दिन नगर निगम सफाई कर्मियों के साथ वे इसमें भागीदारी करेंगे। वन मंत्री ने बताया कि प्रत्येक शनिवार-रविवार को वे खण्डवा में उपलब्ध रहते हैं और यहॉ वे लोगों के बीच मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद
