प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की चिंता का निदान हुआ- कृषक चंद्रहास
सिवनी, 13 फरवरी। शासन की कृषक हितैषी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने किसानों की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली नुकसानी की चिंताओं का निदान किया हैं। योजना से हम सभी किसान निश्चित हो गए, क्योंकि प्राकृतिक आपदाएं तो आती है पर उसकी पूरी भरपाई योजना में कुछ प्रिमियम देकर बीमा करवाने से हो जाती है। यह बात सिवनी जिले के ग्राम के ऐरपा निवासी कृषक चंद्रहास द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2020 एवं रबी 2020-21 की फसल दावा राशि मिलने पर कही गई।
ज्ञात हो कि कृषक चंद्रहास को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को 1 लाख 46 हजार 663 रुपए की दावा राशि सिंगल क्लिक से उनके खाते में भुगतान की है।
कृषक चंद्रहास कहते है कि खेती में किसान कड़ी मेहनत तो करता है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं की हमेशा संभावना होती है। जिससे किसान आर्थिक सशक्त होने के स्थान पर कर्ज में डूबता चला जाता है,वे कहते हैं कि इसका निदान शासन की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिल गया है। योजना के तहत कम प्रीमियम पर किसानों की फसल का बीमा हो जाता है और वे प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को लेकर निश्चित हो जाते हैं इसके भुगतान की प्रक्रिया आसान है। यही वजह है कि ज्यादा संख्या में किसान अपनी फसल का बीमा करवाते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद