महाशिवरात्रि पर्व पर होगा माता पार्वती व भगवान शिव का प्रतीकात्मक विवाह
तीन दिवसीय आयोजन, धूमधाम से निकाली जाएगी बारात
सिवनी, 13 फरवरी।जिला मुख्यालय में प्रतिवर्ष आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ मंदिर प्रांगण से मठ महाकाल समिति द्वारा शिवरात्रि पर्व पर विशेष आयोजन किए जाते हैं।
इस वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे जहां २७ फरवरी से १ मार्च तक भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के प्रतीकात्मक विवाह हेतु धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
विगत शनिवार को मठ मंदिर प्रांगण में हुई प्रथम बैठक में निर्णय लिया गया कि १ मार्च महाशिवरात्रि पर्व के दिन शाम ५ बजे भगवान भोलेनाथ की बारात मठ मंदिर प्रांगण से परंपरा अनुसार निकाली जाएगी। बारात मठ मंदिर से नवदीप स्कूल, ढीमरी मोहल्ला, दुर्गा चौक होते हुए गिरजाकुंड पहुंचेगी जहां से नगरपालिका चौक से बारात छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर होते हुए मठ मंदिर पहुंचेगी।
मंदिर के समीप स्थित मैदान में बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का परंपरा अनुसार प्रतीकात्मक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इससे पूर्व २७ फरवरी को हल्दी रस्म का कार्यक्रम मठ मंदिर में आयोजित होगा वहीं २८ फरवरी को मेंहदी एवं संगीत का कार्यक्रम महाकाल समिति द्वारा किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूरी भव्यता के साथ विवाह समारेाह आयोजित होगा जहां विभिन्न कार्यक्रम परंपरा अनुसार संपन्न कराए जाएंगे।
मंगलवार को पुन: बैठक
शनिवार को मठ मंदिर प्रांगण में हुुई बैठक के बाद लिए गए निर्णय एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा तथा अंतिम निर्णय करने के लिए १५ फरवरी दिन मंगलवार की रात्रि ८ बजे मठ मंदिर परिसर में वृहद बैठक का आयोजन किया गया है। मठ महाकाल समिति ने इस बैठक में सभी धार्मिक, सामाजिक एवं मंदिर समितियों सहित धर्मप्रेमी नागरिकों से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :