कोरोना के विरुद्ध युद्ध में निभा रही योद्धा की भूमिका स्टॉफ नर्स अनुसुइया चौरसिया


सिवनी 18 अप्रैल। वैश्विक कोरोना संक्रमण काल में जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए गंभीर मरीजों की देखभाल कर स्टॉफ नर्स अनुसुइया चौरसिया कोरोना के विरुद्ध युद्ध मे योद्धा की भूमिका निभा रहीं हैं। इस कोरोना संक्रमण के संकट की घड़ी में स्टॉफ नर्स अनुसुइया चैरसिया जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में पूरी निष्ठा से मरीजों की देखरेख में लगी हुई हैं। स्वयं संक्रमित होने के खतरे के बावजूद मानव सेवा का उनका जज्बा सराहनीय है। अनुसुइया चौरसिया एवं इनके जैसे अनेकों योद्धा जो कोरोना संक्रमण के संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन कर रहे है, के बदौलत अनेकों मरीजों ने कोरोना को हराया हैं, आज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ हैं। जिला प्रशासन ऐसे योद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :