आज प्रातः 11-00 बजे और सायं 7-00 बजे बजेगा सायरन

राजगढ ,22मार्च। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि 23 मार्च को प्रातः 11-00 बजे और सायं 7-00 बजे सायरन बजेगा। इस दौरान कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता फैलाने में के उद्देश्य से 2 मिनट का मौन धारण कर, मन ही मन मास्क लगाने, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संकल्प लेना है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री के सी नागर, संयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, श्री संदीप अस्थाना, डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान,एसडीएम, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
       कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पार्वती और कालीसिंध नदी पर अवैध उत्खनन सख्ती से रोके। उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध परिवहनकर्ता वाहन को जांच चौकी पर शासकीय अमले द्वारा ही चेक किया जावे। प्राइवेट व्यक्ति अवैध परिवहन की जांच ना करें। कलेक्टर ने जेसीबी, पोकलेन के अवैध उत्खनन में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करें।
     कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम के लिए होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की निगरानी करने और उनके घर के बाहर आदेश चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक करने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने लंबित पत्रों का निराकरण समय से ना करने वाले अधिकारियों को सी. आर वार्निंग देने की भी चेतावनी दी।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :