Seoni: केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते ने वन अधिकारियों को संवदेनशील क्षेत्रों पर वन सीमा में फेंसिंग लगाने के दिये निर्देश
केन्द्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
सिवनी 08 अक्टूबर। जिले के वन विभाग के अधिकारियों को सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर वन सीमा में फेंसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश शनिवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिये और पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु की जा रही गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी लेकर क्षेत्र संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इस वर्ष में हुई बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के मृत्यु के प्रकरणों पर भी विस्तार से समीक्षा कर वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये।
जिले में शनिवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन के संबंध में समीक्षा की गई। जिसमें जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित सिद्धघाट, संगमघाट और बंडोल जल प्रदाय योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर सभी योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त गुणवत्ता की शिकायतों और आंशिक जल आपूर्ति तथा ग्रामीण सड़को की टूटफूट की शिकायतों पर केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने शिकायतों पर जांच करते हुए सम्बन्धित निर्माणकर्ता एजेंसी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पाइप लाइन बिछाने के कार्याे के दौरान क्षतिग्रस्त सड़को के त्वरित मरम्मत कराने के निर्देश भी जल निगम विभाग के अधिकारियों को दिये गये तथा जिलें में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए पीएचई और जल जीवन मिशन के शासन के मंशानुरूप अधिकारियों को जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक पानी पहुँचने के लिए सभी ग्रामों को किसी न किसी योजना से जोड़ने के निर्देश दिये।
इसी तरह कुलस्ते नें पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से सुनवारा और भीमगढ़ पुलों के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए नवीन पुल निर्माण तक वैकल्पिक मार्ग को व्यवस्थित बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डूब प्रभावी छोटे पुल-पुलिया को भी चिन्हांकन कर नवीन पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश भी पीएमजीएसवाय के अधिकारियों को दिए।
बैठक में सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन द्वारा कटंगी बायपास में अव्यवस्थित रूप से खड़े बड़े वाहनों के कारण यातायात बाधित होने की समस्या को लेकर अधिकारियों को ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भूमि का अतिक्रमण कर कबाड़ का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उत्तर एवं दक्षिण वनमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं और उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं में रोपित किये गए पौधों और राजस्व प्राप्ति की जानकारी लेते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जनहानि एवं पशुहानि प्रकरणों पर आर्थिक सहायता वितरण की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारियों को सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर वन सीमा में फेंसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु की जा रही गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी लेकर क्षेत्र संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने इस वर्ष में हुई बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के मृत्यु के प्रकरणों पर भी विस्तार से समीक्षा कर वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये। विधायक श्री दिनेश राय द्वारा क्षेत्र संचालक को पर्यटन गतिविधियों में स्थानीय निवासियों को अधिकतम रोजगार देने के निर्देश दिये। उन्होंने पेंच प्रबंधन के साथ ही स्थानीय रिजॉर्ट में भी स्थानीय निवासियों को नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया। सांसद डॉ बिसेन ने टुरिया के स्थानीय निवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए प्रशिक्षण देने तथा उनके प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
कुलस्ते ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के भी बेहतर क्रियान्वयन करते हुए पात्र योजना से छूटें हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी अभियान अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों में सहभागिता करने की बात कही।
इस दौरान सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, राकेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, जनपद अध्यक्ष सिवनी श्रीमती किरण भलावी, जनपद अध्यक्ष बरघाट श्रीमती आभा राहांगडाले, जनपद अध्यक्ष छपारा सदाम सिंह वरकड़े, जनपद अध्यक्ष धनौरा गुलाब सिंह भलावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.के.सिंह सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद