सिवनीः हिंसक वन्यप्राणियों से बचने के लिए स्कूली विद्यार्थीयों सहित ग्रामीणों ने जाना सुरक्षा के उपायो को, जागरूक हुये आमजन

सिवनी, 07 अक्टूबर। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कुरई के वन क्षेत्रपाल शुभम बडोनिया और उनकी टीम ने शुक्रवार को दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले ग्राम दरासी (जनहानि वाला ग्राम) में वन समिति की बैठक लेते हुए ग्रामीणों को मानव-बाघ द्वंद एवं हिंसक वन्यप्राणी से बचाव के संबंध मे ंसारगार्भित जानकारी साझा कर आमजनों, ग्रामीणों एवं बच्चों में बाघ से संबंधित जागरूकता बढाने का प्रयास किया ।


वन परिक्षेत्र अधिकारी कुरई शुभम बडोनिया ने इस दौरान ग्रामीणों को बाघ से बचाव के संबंध में सारगार्भित जानकारी दी। इस दौरान दिखायें गये वीडियों में गीतों के माध्यम से बाघ बचाव की बहुत ही सरल और सटीक जानकारी साझा की वही पर्चो के माध्यम से भी सुरक्षा के उपाय बतायें गये।
ज्ञात हो कि बीते 01 अक्टूबर को ग्राम में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक करकोटी में पेंच टाईगर रिजर्व की टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव-वन्य प्राणी द्वंद के विषय में सारगार्भित जानकारी दी गई एवं सुरक्षा के उपायों की विस्तृत जानकारी साझा की गई थी।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :