सिवनीः सीएम हेल्प लाइन व 100 डायल में फोन लगाकर झूठी सूचनाएं देने वाला पहुंचा जेल


सिवनी, 26 जून। सीएम हेल्प लाईन 181 एवं पुलिस विभाग की 100 डायल सेवा में बीते एक माह से बिना वजह फोन लगाकर झूठी सूचना देकर परेशान करने वाले एक युवक को बंडोल थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि बीते एक माह से मोबाइल नंबर 7804088483 के धारक के द्वारा 100 डायल व 181 में फोन लगाकर एक्सीडेट में दो तीन लोगों के मौत हो जाने, मर्डर हो जाने, जैसी गंभीर अपराधों की झूठी सूचना देकर अनावश्यक परेशान किया जा रहा था। 09 मई से 26 जून तक एफआरवी 01 कोतवाली, 02 डूंडासिवनी एवं 03 बंडोल में 29 इवेंट कालर सुनील (25) पुत्र सुक्कू लाल साहू निवासी भोगाखेडा थाना बंडोल द्वारा बनाये गये। जो पूरी तरह से फर्जी थे। पुलिस द्वारा कॉलर से बात करने पर स्टाफ से गलत तरीके से बात करने व गाली गालौच की जाती थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार को पुनः एफआरवी 03 बंडोल में पुनः इवेंट मिला, जिस पर पुलिस टीम को ग्राम भोगाखेडा भेजा गया, जहां युवक को बडी मशक्कत से ढूढकर बंडोल थाना लाया गया। पुलिस द्वारा सुनील का मुलाहिजा कराकर धारा 151जाफौ के तहत कार्यवाही कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

follow hindusthan samvad on :