सिवनीः राज्य स्तरीय 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सिवनी, 05 मार्च। मध्यप्रदेश में वन्यजीव प्रबंधन के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करने हेतु राज्य स्तरीय 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत खवासा में दिनांक 07 एवं 08 मार्च 2025 को किया जा रहा है।
पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक कुमार वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक शुभरंजन सेन सहित समस्त प्रधान एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, वन्यजीव बाहुल्य वन वृतों के मुख्य वन संरक्षक, वनमण्डल अधिकारी, मध्यप्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्य जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि के मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक, वैज्ञानिक, सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी, एन.टी.सी.ए. के पदाधिकारी, एन.जी.ओ. के पदाधिकारी, टाइगर रिजर्व के फील्ड बॉयोलॉजिस्ट सहित 80 से अधिक अधिकारियों के उपस्थित रहकर भविष्य में मध्यप्रदेश में वन्यजीव प्रबंधन हेतु गहन विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की जावेगी।
वर्तमान परिदृश्य में वन्यजीव प्रबंधन के विभिन्न आयाम जैसे मानव-वन्यजीव द्वन्द की परिस्थितियां, समुदायों को साथ में लेकर वन्यजीव प्रबंधन, भौगोलिक परिदृश्य के आधार पर पर्यावास प्रबंधन, कॉरीडोर की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य के लिए प्रबंधन योजना आदि जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञ 02 दिवसीय कार्यशाला के दौरान चर्चा कर रणनीति तैयार करेंगे। पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन होना एवं राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों का पेंच टाइगर रिजर्व आकर कार्यशाला में भाग लेना अत्यंत गौरवमयी क्षण होगा। आशा है कि कार्यशाला के दौरान तैयार की गई रणनीति से भविष्य में वन्यजीव प्रबंधन को नई दिशा प्राप्त होगी एवं मध्यप्रदेश वन्यजीव प्रबंधन में और अधिक उत्कृष्ट रूप से कार्य कर सकेगा।

 

 

follow hindusthan samvad on :