सिवनीः पंद्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच

सिवनी, 22 अगस्त। जिले के घंसौर विकासखंड अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत कटिया के ग्राम पंचायत सुचानमेटा में सोमवार की दोपहर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल ने 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए संरपच शिवकुमार उइके को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल से मिली जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस जबलपुर को मुकेश कुमार (42) पुत्र मनोहर लाल गोलानी निवासी ग्राम जैतपुरी तहसील घंसौर जिला सिवनी ने बीते दिन शिकायत दी थी कि जनपद पंचायत कटिया घंसौर जिला सिवनी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुचानमेटा के संरपच शिवसिंह पुत्र भीकम सिंह उइके द्वारा आवेदक को सीमेंट ब्रिक प्लांट लगाने हेतु की अनापत्ति प्रमाण पत्र, जनसंख्या प्रमाण पत्र जारी करवाने के एवज में 20000 की मांग की गई है।
आगे बताया गया कि आवेदक की शिकायत के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने सोमवार को ग्राम पंचायत सुचानमेटा में दबिश दी जहां पर मुकेश कुमार गोलानी ने संरपच शिवकुमार उइके को 15 हजार रूपये की रिश्वत दी और लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच शिवकुमार उइके को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के ट्रैप दल सदस्य निरीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार निरीक्षक रंजीत सिंह, निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :