सिवनीः रजवाडा में आयोजित संगीत समारोह के आयोजकों पर 1.46 लाख रूपये का कर अधिरोपित

सिवनी, 30 नवंबर। जिले में बीते 13 नवंबर की शाम को लूघरवाडा स्थित रजवाडा होटल में आयोजित संगीत कार्यक्रम के आयोजकों पर वाणिज्य कर विभाग ने मंगलवार को एक लाख छयालीस हजार रूपये का कर अधिरोपित किया है।
राज्य कर अधीक्षक, सिवनी राजेश मिश्रा ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि बीते 13 नवंबर को ग्राम लूघरवाडा स्थित रजवाडा होटल में एक संगीत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसकी आयोजकों ने जिला प्रशासन से अनुमति ली थी। आयोजित कार्यक्रम का आनंद लेने वाले नागरिकों से 500 से लेकर 10 हजार रूपये तक की टिकिट बिक्री की गई जिसे लेकर नगर के जागरूक नागरिकों द्वारा वाणिज्य कर विभाग सिवनी के समक्ष लिखित आपत्तियां दर्ज कराई थी।
उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग विजेंद्र कोरी के निर्देश पर 13 नवंबर को विभाग के दल ने कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी करने के साथ उपस्थित व्यक्तियों की संख्या भी दर्ज कर पंचनामा बनाया था। वाणिज्य कर विभाग द्वारा गठित दल के प्रतिवेदन के आधार पर विभाग ने मुख्य आयोजक सुरेंद्र नामदेव को नोटिस जारी कर 1 लाख 46 हजार रूपये का वाणिज्य कर अधिरोपित करने की कार्यवाही पूर्ण कर दी है। आयोजक सुरेंद्र नामदेव द्वारा उपलब्ध कराए गए आईजीएसटी नंबर के आधार पर 1 लाख 46 हजार रूपये का कर अधिरोपित कर उसे 90 दिनों में जमा करने के आदेश दे दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि आनन फानन में मुख्य आयोजक सुरेंद्र नामदेव द्वारा कार्यक्रम के एक दिन पूर्व अस्थायी रूप से जीएसटी नंबर लिया गया था।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :