Seoni: पुलिस टीम ने नौ सो वर्ग फिट शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाया

सिवनी, 28 जनवरी।जिले के धूमा थाना अंतर्गत आने वाले पहाड़ चट्टान भूमि पर स्थित शासकीय भूमि पर 900फिट अतिक्रमण को पुलिस व राजस्व टीम ने ध्वस्त किया है। जिसका खुलासा शुक्रवार की देर रात्रि को सिवनी पुलिस ने किया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले में अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही सतत रूप से जारी है इसी क्रम में धूमा थाना अंतर्गत पहाड़ चट्टान भूमि के 900 वर्ग फ़ीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने की सूचना मिलने पर धूमा पुलिस एवं राजस्व अमले की सयुक्त टीम ने गुरूवार को पहाड़ चट्टान भूमि पर स्थित शासकीय भूमि जिस पर श्रीमती महेन्द्री पत्नी तीरथ यहके निवासी टंकी मोहल्ला धूमा द्वारा अवैध कब्जा (900 वर्ग फीट जिसका बाजार मूल्य 04 लाख रुपये) किया गया। पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को हटा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया। साथ ही अतिक्रमणकारी के विरुद्ध भादवि की धारा 447 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद