सिवनीः पंचायत उपनिर्वाचन 2023 जिले के 01 जनपद सदस्य व 4 सरपंच पद के चुनाव परिणाम घोषित
सिवनी, 17 जून । राज्य निर्वाचन आयोग के पंचायत के उपनिर्वाचन-2023 (पूर्वाद्ध) हेतु सिवनी जिले में एक जनपद सदस्य एवं 4 सरपंच पदों के निर्वाचन 13 जून को संपन्न हुये जिनके परिणाम शनिवार को घोषित किये जा चुके है।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घंसौर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 जनपद सदस्य हेतु कुल 3299 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया जहां दिलीप कुमार भगदिया ने 810 मत प्राप्त कर जीत हासिल की तथा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रविकांत ने 686 मत प्राप्त किये।जिले की जनपद पंचायत बरघाट ग्राम पंचायत सिंगपुर में सरपंच पद हेतु कुल 1599 मतदाता ने मतदान किया था जिसमें महानंद इनवाती को 957 मत प्राप्त कर विजयी हुये वही निकटतम प्रतिद्वंदी बहादर सिंह उइके को 625 मत प्राप्त हुये।
इसी तरह जनपद पंचायत लखनादौन की ग्राम पंचायत केवलारी में सरपंच पद हेतु कुल 936 मतदाता ने मतदान किया। जिसमें ओमवती बाई कुसरे ने 936 मत प्राप्त कर विजयी हुये वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी जमना बाई धुर्वे ने 467 मत प्राप्त किये है। वहीं ग्राम पंचायत खूबी रैयत के संरपंच पद हेतु कुल 943 मतदाता ने मतदान किया है। जिसमें विनीता ताराम ने 393 मत प्राप्त कर विजयी हुये वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमति कृष्ण कुमार भलावी ने 231 मत प्राप्त किये है।जिले के आदिवासी विकासखंड घंसौर के ग्राम पंचायत खजरी के सरपंच पद हेतु कुल 372 मतदाता ने मतदान किया जिसमें बुधिया बाई कुलस्ते ने 212 मत प्राप्त कर विजय हासिल की वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी केसर बाई ने 151 मत प्राप्त किये।
follow hindusthan samvad on :