Seoni : लोगों को वैक्सीन व मास्क लगाने जागरूक करने साइकिल पर निकले वृद्ध अब्दुल्ला
सिवनी, 13 जून। जिले के सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बिठली निवासी अब्दुल्ला अपनी साइकिल में वैक्सीन लगावें का बोर्ड लगाकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में पहुंच रहे है। इसके साथ ही वह अपने शरीर पर एक बडी सी मोटी प्लास्टिक की पन्नी पहनकर उसमें मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाए रखने , सावधानी हटी , दुघर्टना घटी का संदेश लिख सबको जागरूक कर रहे हैं। पॉलिथीन को अपने शरीर में धारण कर लिखे संदेश के साथ सभी ओर प्रचार प्रसार के लिए निकले है। जिसकी सराहना हो रही है।
बिठली निवासी अब्दुल्ला कहते है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। इस मामले में जो लापरवाही करते हैं, उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा समझाइश व दंडित भी किया जा रहा है।
इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर शहर व गांव में अभी भी तरह-तरह की भ्रांति व अफवाहें फैली हुई है। गांव में वैक्सीन लगाने पहुंचने वाली टीम द्वारा ग्रामवासियों को समझाइश दी जा रही है और वैक्सीन के प्रति भ्रांति व फैली अफवाहों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी अनेक ग्रामीण वैक्सीन लगवाने में अनावश्यक झिंझक कर रहे हैं। जबकि वैक्सीन पूर्णत सुरक्षित है, ओर वैक्सीन से ही बचाव है। लोग वैक्सीन लगाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें। शारीरिक दूरी 2 गज की दूरी बनाए रखें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :