सिवनीः खाद्य सामग्रियों का उचित भण्डारण न होने पर 5 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी

सिवनी, 12 अक्टूबर। जिले के खाद्य विभाग के जांच दल ने मंगलवार को खाद्य सामग्रियों का उचित भण्डारण न होने पर 5 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है।


खाद्य विभाग ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाँच सतत जारी है। खाद्य विभाग जाँच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता जाँच हेतु खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों से चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मावा, मिठाई, तेल-मसालों सहित अन्य खाद्य पदार्थों के 95 सर्विलेंस नमूने लिए हैं। वहीं बंडोल एवं छपारा स्थित श्री माया रेस्टोरेंट,अशोक किराना स्टोर बंडोल, बघेल किराना स्टोर बंडोल, बीकानेर स्वीट्स, वैशाली राजपुरोहित, नरेंद्र किराना स्टोर छपारा का निरीक्षण कर नियमानुसार खाद सामग्री संग्रहित नही होने को लेकर श्री माया रेस्टोरेंट, अशोक किराना ,बघेल होटल, वैशाली राजपुरोहित, बीकानेर मिष्ठान को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंर्तगत नोटिस जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :