सिवनीः अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही, पैतीस लाख से अधिक का मशरूका बरामद

सिवनी, 12 अक्टूबर। जिले की कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए पैतीस लाख तीस हजार रूपये का मशरूका बरामद कर दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा मंगलवार की देर शाम को सिवनी पुलिस ने किया हैै।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर बीते दिन कोतवाली पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरी टेक पर वाहन चैकिंग लगाई इस दौरान जनता नगर की ओर से आ रहे हाईवा वाहन क्रंमाक एमपी 22 एच 1384 जिसमें रेत भरी हुई थी को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वाहन चालक एवं उसके साथी द्वारा रेत परिवहन के संबंध मे कोई दस्तावेज नही होना बताया गया।
जिस पर पुलिस ने हाईवा वाहन का ओम धर्मकाँटा मे वजन कराया गया जिसका वजन 46,150 किलो ग्राम पाया गया जो हाईवा की तय परिवहन क्षमता से अधिक था। और ओवरलोड हाईवा वाहन चालक व मालिक ( महेन्द्र पुत्र कोडीलाल बिसेन निवासी पाठापार , सिवनी एवं महेन्द्र पुत्र रानू साहू निवासी ग्राम समसबाडा जिला छिंदबाडा) के विरूद्ध धारा 379,414 ताहि व 4,21 खान एंव खनिज (विकास का अधिनियम) व 66/192 (ए) 130/177 (3) मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण कायम किया है।
पुलिस ने आरोपितो के कब्जे से हाईवा वाहन क्रमाक एमपी 22 एच 1384 कीमती पैतीस लाख रूपये और हाईवा में भरी 46150 किलोग्राम वजनी रेत कीमती 30 रूपये जब्त किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :