Seoni news : 2 बार कोविड संक्रमण को मात देकर पुनः कर्तव्य स्थल पर लौटी स्टॉफ नर्स मीना सनोडिया

सिवनी, 07 जून। जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स श्रीमति मीना दो बार कोविड संक्रमण को मात देकर पुनः अपने कर्तव्य स्थल पर लौटी है और उनका कहना है कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरा कोविड टीकाकरण हो चुका था इसलिए मैं 2 बार संक्रमित होने के पश्चात भी शीघ्र स्वस्थ होकर कार्य करने लगी। इसलिए मै सभी से अपेक्षा करती हूं कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराये। और कोविड महामारी नियंत्रण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.मेशराम ने बताया कि स्टॉफ नर्स श्रीमति मीना सनोडिया जिला चिकित्सालय सिवनी में विगत 12 वर्षो से पदस्थ है। कोविड महामारी के दौरान कोविड सी-3 मेल सर्जिकल वार्ड में कार्य कर रही थी। उस दौरान मरीजो की देखभाल करते हुए श्रीमति मीना सनोडिया कोविड पॉजिटिव हो गई थी।
स्टॉफ नर्स मीना सनोडिया ने बताया कि मरीजो की देखभाल करते हुए मै कोविड पॉजिटिव हो गई थी। किंतु 10 दिवस के भीतर स्वस्थ होकर स्टॉफ की आवश्यकता अधिक होने के कारण मैंने अपने स्वास्थ्य को न देखते हुए फिर से ड्यूटी ज्वाईन की। किेंतु कुछ दिन पश्चात मैं पुनः कोविड पॉजिटिव हो गई। कोविड होने के बाद मेरे घर में 2 छोटे बच्चे, पति एवं मेरी 85 वर्षीय वृद्ध सांस ने मेरी देखभाल की।
स्टाफ नर्स ने बताया कि मेरे स्वस्थ होने के बाद मुझे पति बच्चे एवं सांस द्वारा कहा गया कि अब आप अपनी ड्यूटी ज्वाईन करो आपकी अभी हॉस्पिटल में अधिक आवश्यकता है। उनकी बाते मेरे दिल को छूं गई और मैने पुनरू अपनी ड्यूटी ज्वाईन की। अब मै बिना डर और भय के इंजेक्शन रूम में अपनी सेवायें दे रही हूं।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :