सिवनीः कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए बैठक व्यवस्था महर्षि विद्या मंदिर में

सिवनी, 16 जुलाई। जिले में म.प्र. लोक सेवा आयोग, इन्दौर के द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को जिला मुख्यालय सिवनी के 19 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु बैठक व्यवस्था पृथक से विशेष परीक्षा केन्द्र महर्षि विद्या मंदिर सिवनी में की गई है।
बताया गया कि ऐसे कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी कोरोना संक्रमित होने की सूचना कार्यालय कलेक्टर सिवनी के कोविड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07692-223966 में दर्ज कराकर परीक्षा हेतु बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :