Seoni: जिले की 57 प्रतिशत जनता का हुआ कोविड-19 टीकाकरण
सिवनी, 13 अगस्त। जिले में 16 जनवरी से 12 अगस्त तक सिवनी की 57 प्रतिशत जनता का कोविड-19 टीकाकरण हो चुका, जिसमें लक्षित जनसंख्या 1083547 के विरूद्ध 615371 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है, जिसमें हेल्थ केयर वर्कर प्रथम डोज 6667, द्वितीय डोज 5047, फ्रंटलाइन वर्कर , प्रथम डोज 5047 ,द्वितीय डोज4258, 18 साल 44 साल, प्रथम डोज 302981एवं द्वितीय डोज11144, 45 साल से 59 साल प्रथम डोज133838 एवं द्वितीय डोज 37232, 60 साल से अधिक आयु वाले प्रथम डोज 74222एवं द्वितीय डोज 32093 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 12 अगस्त 21 को जिले में 14912 लोगो का कोविड-19 टीकाकरण हुआ, जिसमें लक्ष्य 15540 के विरूद्ध 96 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई। जिसमें प्रथम डोज 13636 लाभार्थियों को लगा एवं अन्य द्वितीय डोज 1276 लाभार्थियों को लगा।
आगे बताया कि जिले गोपालगंज ब्लॉक में ग्राम पंचायत कोहका , सिमरिया, मारबोड़ी लखनादौन ब्लॉक में ग्राम पंचायत बावली, कुरई ब्लॉक में ग्राम पंचायत आमगांव, कलबोडी, चक्कीखमरिया डूंगरिया, पीपरवानी, सारसडोल, धोबीसर्रा ,एरमा,थावरजोड़ी, ग्वारी गोडेगांव, सुकतारा, बरघाट ब्लॉक में झगुर्रापाठा, चिमनाखारी, आमगांव ,लोहारा, मगरकठा, केवलारी ब्लॉक में झमुरनगापार, पिपरियाकला, खुरसुरा, बागडोंगरी, डूंगरिया, मैरा ,खैरापलारी ,लोपा, पांडियाछपारा ,कनारी ,भरवेली नसीपुर ,झिरी,कनारी, भरवेली की इन पंचायतों में 100ः टीकाकरण हो चुका है।
बताया कि जिले में अब तक 1887 गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का कोवैक्सीन टीका लगाया जा चुका है। जिसमें विकासखंड गोपालगंज 196, कुरई 258, बरघाट 142, केवलारी 481, धनोरा 78, घंसौर 248, लखनादौन 215, छपारा 188, सिवनी शहरी क्षेत्र 81 है।
सीएचएमओ ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर, कोवैक्सीन का प्रथम डोज गर्भवती महिलाओं को एवं सामान्य जनता को लगाया जा सकता है ,एवं द्वितीय डोज वाले लाभार्थियों को भी लगाया जाएगा एवं हमेशा टीकाकरण केंद्र में सेकंड डोज वाले लाभार्थियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता जाएगी, कोवैक्सीन का द्वितीय डोज 28 दिन के बाद में लगाया जाएगा।
इसी प्रकार कोवीशील्ड वैक्सीन का द्वितीय डोज 84 दिन के बाद में लगाया जाएगा,एवं टीकाकरण केंद्र में द्वितीय डोज वाले लाभार्थियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
कोवैक्सीन का प्रथम डोज गर्भवती महिलाओं को , सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर द्वितीय डोज वाले लाभार्थियों को लगाया जाएगा, एवं वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्रथम डोज सामान्य जनता को लगाया जाएगा।
कोवीशील्ड वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्रथम डोज एवं द्वितीय दोज वाले लाभार्थियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर कोवीड टीकाकरण केंद्र में लगाया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र ,एवं ग्राम पंचायत लेवल पर कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जनता अपने नजदीकी के कारण केंद्र में जाकर कोवीड 19 टीका लगा सकती है।
सिवनी की जनता से अपील है ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण अभियान में सहयोग करें एवं कोविड-19 का टीका प्राप्त करें,सेकंड दोज वाले लाभार्थियों से भी अपील है ,वह अपना सेकंड डोज समय पर पूरा करें, एवं नजदीकी कोविड-19 केंद्र में जाकर अपना सेकंड डोज अवश्य लगाएं।
हिन्दुस्थान संवाद