सिवनीः धान उपार्जन एवं मिलिंग के संबंध में जॉच दल गठित

सिवनी, 02 अप्रैल । समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं मिलिंग हेतु धान परिवहन के संबंध में अनियमितता की जाँच कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में जिले में जॉच दल गठित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज पुराविया ने जानकारी देकर बताया कि शासन के आदेशानुसार कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में धान उपार्जन एवं मिलिंग के संबंध में जिले में जॉच दल गठित किया गया है। जिसमें सी.एल.चनाप, अपर कलेक्टर (अध्यक्ष), मनोज पुराविया जिला आपूर्ति अधिकारी (संयोजक), के.के. सोनी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी कैन्द्रीय बैंक (सदस्य) बिबेक रंगारी जिला प्रबंधक, म०प्र० स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन (सदस्य) रविन्द्र ताराम जिला प्रबंधक, म०प्र० वेयरहाउससिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पाेरेशन (सदस्य) है। जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में किसानो से समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान में से गोदामो में पूर्ण धान जमा न होने एवं मिलर्स द्वारा उपार्जन केन्द्र से सीधे धान उठाव हेतु सीएसएमएस पोर्टल पर धान परिवहन में छोटे सीमित लोडिंग क्षमता के वाहनो का उपयोग, लंबी दूरी के गनत्वय के लिए वाहन द्वारा एक-दो दिन में कई फेरे लगाना, पोर्टल पर दर्ज वाहन अन्य राज्यो में कार्यरत पाए जाना, मिलिंग, सी.एम. आर. जमा में अनियमित्ता प्रकाश में आई है। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं मिलिंग हेतु धान परिवहन के संबंध में अनियमितता की जाँच कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
follow hindusthan samvad on :