सिवनीः घायल बाघ का किया रेस्क्यू, इलाज के लिए वन विहार भोपाल भेजा

सिवनी, 14 मई। दक्षिण सामान्य वनमंडल के कान्हीवाडा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरटोला में खेतों में आकर एक बाघ बैठ रहा था जिसकी सूचना मिल रही थी जिस पर बुघवार की सुबह पेंच पार्क एवं वनविभाग की टीम ने ग्राम सेमरटोला से बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी गौरव कुमार मिश्र (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि कान्हीवाडा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में खेत में आकर एक बाघ बैठ रहा है जिसकी सूचना मिल रही थी जिस पर वन विभाग एवं पेंच नेशनल पार्क की टीम ने बुधवार को ग्राम सेमरटोला (छुई ) में ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्ररित करते हुए वन अमले ने भीषण गर्मी में जे सी भी हार्वेस्टर बुलावाई गई जिसके बाद विषम परिस्थितिया होने के बाद भी बाघ को करीब 6 घंटे लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल भेजने की तैयारी की गई।
बुधवार को पेंच पार्क एवं वन विभाग की टीम ने बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा है।
इस रेस्क्यू अभियान में उपवन मंडल अधिकारी सिवनी योगेश पटेल के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन में पेंच नेशनल पार्क के डॉक्टर अखिलेश मिश्रा , डब्लू सी टी से डॉ प्रशांत जी सहित वन परिक्षेत्र केवलारी, सिवनी, कानहीवाड़ा की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई.।
follow hindusthan samvad on :