सिवनीः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश एवं जिले के विकास परियोजनाओं को लेकर प्रबुद्धजनों एवं जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से किया संवाद
सिवनी, 18 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभिन्न विधाओं के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों से संवाद करते हुए प्रदेश एवं जिलें के विकास के लिए क्रियान्वित योजनाओ तथा आगामी कार्य योजनाओं पर परिचर्चा की।
उन्होंने प्रदेश में युवाओं के रोजगार एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए किए जा रहें कार्याे की जानकारी देकर सुझाव आमंत्रित किये। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार रीजनल इन्वेस्टर समिट आयोजित किये जा रहें। उन्होंने कहा कि आगामी समय मे जिलेंवार इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव से संवाद करते हुए मातृ शक्ति संगठन सिवनी की सीमा चौहान ने अपराधों की रोकथाम के लिए सुझाव दिये। साथ ही खेल गतिविधियों से जुड़े श्री एम के नेमा ने युवा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिलें के विभिन्न सामाजिक संगठन, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी पृथक कार्यक्रम में संवाद किया। उन्होंने उपस्थितजनों का अभिवादन कर शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं को मैदानी स्तर पर क्रियान्वित करने में सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री करण वर्मा, विधायक सिवनी दिनेश राय, बरघाट विधायक कमल मर्सकोल, केवलारी विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।