सिवनीः वंनाचल के 50 बेरोजगार युवको ने कराया रोजगार के लिए पंजीयन , लिया प्रशिक्षण
सिवनी, 21 अगस्त। जिले के उत्तर सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कहानी में शनिवार को वंनाचल के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें 50 युवकों ने अपना पंजीयन कराया है। जो आगामी माहों में प्रशिक्षण के बाद आवासीय सुविधा के साथ 15000 रूपये मासिक वेतन का रोजगार प्राप्त करेगें।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मनमोहन सिंह जाटव ने बताया कि शनिवार को परिक्षेत्र में वंनाचल के बेरोजगार युवकों को रोजगार से लाभान्वित करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें 50 बेरोजगारों युवकों ने अपना पंजीयन कराया।
इस दौरान एल एंड टी कंपनी के कमल चंद्रवंशी ने युवकों को बताया कि आप किस तरह, किस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ रोजगार प्राप्त कर सकते है और 15000 प्रति माह कमा सकते है। वहीं उत्तर सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी गोपाल सिंह ने युवकों को रोजगार से संबंधित सारगार्भित जानकारी दी जिससे प्रभावित होकर वंनाचल के 50 बेरोजगार युवकों ने अपना पंजीयन कराया है। जो आगामी माहों में आवासीय सुविधा के रोजगार प्राप्त करेगें।
इस दौरान उत्तर सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी गोपाल सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी कहानी मनमोहन सिंह जाटव, एल एंड टी कंपनी के कमल चंद्रवंशी , कहानी परिक्षेत्र की समितियों के सदस्य एवं वंनाचल के बेरोजगार युवक सहित परिक्षेत्र कहानी के वनकर्मी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद