Seoni: वन क्षेत्र से छहपहिया वाहन में लोड 2.997 घ.मी. अवैध सागौन जब्त,विवेचना जारी

सिवनी, 31 दिसंबर। जिले के उत्तर सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र छपारा सामान्य के पश्चिम छपारा के वन कक्ष क्रमांक आर.एफ. 1179 के कूप क्रमांक VII चंदेनी SCI कूप से शनिवार-रविवार की देर रात्रि 3 बजे संयुक्त टीम ने एक 06 पहिया टाटा अल्ट्रा वाहन से 2.997 घ.मी. वन उपज (कीमती 181735.00 रूपये) जब्त किया है। संयुक्त टीम इस मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।

उत्तर सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलधिकारी मनेन्द्र सिंह जयंत ने हिस को बताया कि मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वनमंडल के परिक्षेत्र छपारा सामान्य के बीट पश्चिम छपारा के वन कक्ष क्रमांक आर.एफ. 1179 के कूप क्रमांक VII चंदेनी SCI कूप में संयुक्त अमले ने शनिवार-रविवार की रात्रि 3 बजे दबिश दी जहां पर एक 06 पहिया वाहन टाटा अल्ट्रा वाहन क्रमांक एमएच 40 सीएम 0919 खड़ा मिला, उक्त वाहन में अथवा आसपास कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं मिला वाहन में 20 नग सागौन लठ्ठे लोड मिले। जिसका कुल आयतन 2.997 घ.मी. तथा वन उपज का मूल्य 181735.00 रू. हैं।

बताया गया कि जब्त सागौन वनोपज का अवलोकन करने पर पूर्व से हेमर जप्त सागौन वनोपज में लगाया जाना पाया गया। जिस पर संयुक्त अमले द्वारा वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। कूप क्रमांक VII चंदेनी SCI में वन परिक्षेत्र केवलारी उत्पादन वनमंडल सिवनी उत्पादन द्वारा विदोहन कार्य प्रगतिरत हैं। तथा विदोहन से प्राप्त सागौन लठ्ठा की थप्पी क्रमांक 7 एवं 8 की सागौन वनोपज का वाहन क्रमांक एमएच 40 सीएम 0919 में लोड किया जाना पाया गया। अवैध परिवहन में लिप्त वाहन मय सागौन वनोपज की जप्ती की सूचना संबंधित उत्पादन वनमंडल के वन अमले को दी गई।
प्रकरण में विवेचना जारी हैं।
इस कार्यवाही के दौरान उपवनमण्डल अधिकारी छपारा मनेन्द्र सिंह जयंत, परिक्षेत्र अधिकारी शरद सिंह, परिक्षेत्र सहायक छपारा संजय कुमार जायसवाल उ.व. क्षेत्रपाल, परिक्षेत्र सहायक भीमगढ चन्द्रविनय सिह वनपाल, बीट प्रभारी पूर्व छपारा साकिर अब्बास खान वनरक्षक, निरंजन मर्सकोले वनरक्षक शामिल रहे।

follow hindusthan samvad on :