एसडीएम ने किया तहसील छपारा के साइलो बैग उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

सिवनी, 02 मई। जिले के अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को तहसील छपारा अंतर्गत आने वाले साइलो बैग उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों का गेंहु किसी भी स्थिति में उपार्जित ना किया जाए।


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिद्धार्थ जैन(आईएएस) ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि सोमवार को तहसील छपारा स्थित साइलो बैग उपार्जन केंद्र का उनके द्वारा निरीक्षण कर केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। इस दौरान उन्होनें केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि किसानो के लिए पर्याप्त व्यवस्था केंद्र पर रहे व व्यापारियों का गेंहु किसी भी स्थिति में उपार्जित ना किया जाए साथ ही यह भी निर्देशित किया गया की नॉन-एफएक्यू, रीसाइकल्ड गेंहु ना लिया जाए व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये।


इस दौरान तहसीलदार छपारा नितिन गोंड व अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :