27 नक्षत्र एवं नौगृह के साक्षात पेड़ों को देखकर सदगुरुदेव हुए प्रसन्न
सिवनी, 27 नवंबर। अनंत श्री विभूषित रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) ने शनिवार को शनिधाम पहुंचकर भगवान शनिदेव के दर्शन करने के उपरांत नक्षत्र वाटिका का अवलोकन किया। जहां पर महाराजश्री के साथ सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय भी उपस्थित रहे।
सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलारी, सीलादेही स्थित श्री शनिधाम पहुंचने पर पूज्य गुरुदेव श्री रावतपुरा सरकार श्री सिद्ध शनिधाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा आगवानी कर साल ,श्रीफल से सम्मान किया गया तथा शनिधाम मे विधायक द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो से सदगुरुदेव को अवगत कराया गया। इसके पश्चात श्री रावतपुरा सरकार द्वारा शनिधाम मे स्थापित नक्षत्र वाटिका एवं नवगृह वाटिका का अवलोकन किया। इस दौरान 27 नक्षत्र एवं नौगृह के साक्षात पेड़ों को देखकर सदगुरुदेव भारी प्रसन्न हुए तथा शनिधाम का विकास इसी तरह तीव्र गति से होता रहे। जिसके लिए ट्रस्ट समिति को आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर पर नंदकिशोर भोलेबाबा, कमल अग्रवाल, कपिल पांडे, श्रवण अग्रवाल, पदम सनोडिया, विटठल पटेल, अंकुर अग्रवाल, नंदू सनोडिया सहित बड़ी संख्या मे ट्रस्ट समिति के सदस्यों ने उपस्थित होकर सदगुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :