सहायक उपकरण के लिए 30 सितम्बर तक कराऐं पंजीयन

सिवनी, 20 सितम्बर। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय विभाग एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार वयोश्री योजना- 2016 द्वारा जिले के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठजनों को दैनिक उपयोग में आने वाले उपकरण प्रदाय किया जाता है।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना- 2016 के अर्न्तगत बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सभी का जीवन सरल व सुगम बनाना है। योजनान्तर्गत लाभार्थियो का पंजीयन चिन्हांकन किया जावेगा इसके उपरांत चयनित लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण कृत्रिम दांत, पावर के चश्मे, ट्रॉयपॉड, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक इत्यादि नि:शुल्क प्रदान किये जायेगें।

योजना के लाभ प्राप्त: करने के लिए लाभार्थियों को 30 सितंबर 21 तक अपना पंजीयन अपने निकटतम जन सेवा केन्द्र अथवा ग्राम पंचायत में करवाना होगा। जो कि पूर्णत निशुल्क है। पंजीयन कराने के लिए आयु संबंधी प्रमाण पत्र अंकसूची जिससे जन्म तिथि दर्ज हो, आधार कार्ड, पहचान पत्र आधार कार्ड या आधार नामांकन पावती, वोटर कार्ड, राशन बीपीएल कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, बीपीएल श्रेणी के दिव्यांगजन शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिक आर्थिक पात्रता हेतु जिला प्राधिकरण से बना प्रमाण पत्र बीपीएल राशन कार्ड,मनरेगा कार्ड, पेंशन प्राप्ति का प्रमाण पत्र तथा बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठपजन जिनकी सभी स्‍त्रोतो से मासिक आय रूपये 15000/- प्रतिमाह से कम है वह राजस्व विभाग, माननीय सांसद विधायक या ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगजन सक्षम अधिकारी द्वारा से जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यागता प्रमाण पत्र तथा 02 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ इन सभी दस्तावेजो को पंजीयनकर्ता/ सचिव/ रोजगार सहायक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

लाभार्थी अपने निकटतम की जानकारी सीएस सी वेबसाईड https:csclocator.com या मोबाईल एप http:play.google.com/store/apps/details?id =com.csc.csclocator से प्राप्त कर सकते है। पंजीयन होने के बाद अगामी माह मे परीक्षण शिविर के माध्यम से पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा जॉंच के उपरांत चिन्हाकिंत वरिष्ठ नागरिको को उनकी आवश्यतानुसार सहायक उपकरण शिविर स्थल पर प्रदाय किये जावेगें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :