पैदल परिक्रमा यात्रा: विधायक दिनेश राय ने किया आभार व्यक्त

विधानसभा तीर्थ पैदल परिक्रमा यात्रा का विधी विधान से हुआ समापन

सिवनी 01 मई । विधानसभा क्षेत्र की पैदल परिक्रमा यात्रा मे मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय ने रविवार को समस्त जनों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।


ज्ञात हो कि विधायक दिनेशराय द्वारा गत् 21 अप्रैल से मां बंजारी मंदिर से प्रारंभ की गयी विधानसभा तीर्थ पैदल परिक्रमा यात्रा का विधानसभा क्षेत्र की चारों दिशाओं की परिक्रमा के पश्चात 11वें दिवस पुनः मां बंजा

री मंदिर मे पूर्ण विधि विधान से समापन किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मैने अपनी विधानसभा क्षेत्र को तीर्थ और जनता को भगवान मानकर निष्ठा के साथ परिक्रमा किया। जहां मुझे शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो रहा है या नही यह देखने को मिला। शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गयी है।

श्री राय ने कहा कि परिक्रमा यात्रा के अंतर्गत प्रतिदिन 25 किमी के अंतराल शासकीय अमले की उपस्थिति मे चौपाल लगाकर जनसमस्याओं का निवारण किया गया। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी एवं शिवराज सिंह चौहान सरकार ने जो जनहितैषी योजनाएं बनायी है उसका लाभ आमजन को मिले। इन सभी बातों को लेकर पैदल परिक्रमा यात्रा की गयी।


दिनेश राय ने कहा कि मै विधानसभा क्षेत्र की पैदल परिक्रमा यात्रा मे मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए भाजपा वरिष्ठजन, जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रदेश एवं जिला वरिष्ठ जनों, समस्त सहयोगियों, विधानसभा वासियों का ह्रदय से आभारी हूं।
परिक्रमा यात्रा के समापन अवसर पर संतोष अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला भाजपा, नरेन्द्र ठाकुर , रामजी चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष करकोटी, ओम राजपूत मंडल अध्यक्ष चमारी, राजीव उइके मंडल अध्यक्ष बीजादेवरी, अखिलेश खेडीकर , श्याम मिलन पांडे , बृजेश राजपूत , धन्नू बघेल , नरेन्द्र टांक , लियाकत अली खान उपाध्याय नगर परिषद लखनादौन, किसन साहू , किशोर यादव , रंजीत राय ,घनश्याम बघेल , मुकेश चंदेल, नरेश गिरी गोस्वामी , रमेश यादव , शमीम अंसारी , अभय श्रीवास्तव , सतीश दुबे , प्रियांक मोन्टी तिवारी , सुनील डहेरिया, संजय मंडल , डा. राजेश डहेरिया , रोशन नामी , मुकेश सोनी , नीरज दुबे , शेरु माल्या , देवेन्द्र बघेल , रोहित ठाकुर , गोपाल बंजारा , नीतेश बंजारा , प्रवीण राय , अंकित बंजारा , अजीत जापानी जैन , कपिल पांडे , सुशील यादव , सुदामा राठौर, अजय पांडे , नवनीत ठाकुर , अरुण सराठे , कृष्णा पटेल , मुगदर सोनी , अमित महाजन , सुनील राय, अरुण राय , जितेन्द्र चौकसे , आशीष चौरसिया , कालू भाई , रेवा झारिया , प्रमोद झारिया , संजय अग्रवाल , दिनेश गोल्हानी , कैलाश कुशवाह , मेहताब पटेल , प्रदीप पटेल , गुडडू पटेल , सुनील झारिया , राकेश ठाकुर , चैनसिंह उइके , धूरसिंह भलावी , घनश्याम भलावी सरपंच नांदिया, नंदकिशोर बघेल , राम राय , कान्हा राय , गिरीष पाठक , राजेश शिवहरे , हर्ष राय , शेख सहजादा कुरैशी , सतीश डहेरिया , अब्बू सनोडिया , लकेश बंजारा , गोपाल सनोडिया , डा. हरिचंद भलावी , संजू ठाकुर , राजेश ठाकुर , झाडू बघेल , राकेश भलावी , शिवनंदन चंद्रवंशी , यशवंत ठाकुर , श्रीमती कविता उइके , रामवती यादव , लक्को बाई यादव , शशि यादव , पिसतो उइके , बिजिया बाई मसराम , तिजिया भलावी , गन्नो बाई उइके , सोमती यारव जागेश्वर राठौर , प्रदीप यादव , जनक तिवारी , उत्तम पटेल , राजू राय , अखिलेश राय , सत्यम चौकसे , अखिलेश पांडे , आकाश चौकसे , छोटू पटेल , राजेश केशसरवानी मनोज गोयल , अतुल अग्रवाल , बब्लू बघेल , शेरिंह उइके एहफाज खान एवं जितेन्द्र ठाकुर निज सहायक, मेजर अशोक चौधरी पीएसओ, आनंद शुक्ला पीएसओ, मधुसूदन चौकसे , देवेन्द्र राठौर , संतोष कुमरे , अजय यादव , प्रदीप रजक , शरद रजक , दिनेश धुर्वे सहित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :