अब गर्भवती माताओं को भी लगेंगे कोविशील्ड वैक्सीेन के टीके

सिवनी, 20 सितम्बर। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अब गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को भी कोवीशील्ड वैक्सीेन का डोज लगाया जा सकता है, यानि कोवैक्सीन एवं कोवीशील्ड दोनों में से कोई एक वैक्सीन लगाई जा सकती हैं। जिसे टीके का प्रथम डोज लगा है, उसी टीके का द्वितीय डोज भी लगाया जाएगा।

   उन्होने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर अपने सब हेल्थ सेंटर में रहकर गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोविड-19 टीके के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा सकते हैं एवं सामान्य जनता जिनकी आयु 18 साल से ज्यादा की हो को भी लगा सकते हैं।

   वीएचएनडी दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन समस्त एएनएम के द्वारा अपने आंगनवाड़ी केन्द्रों मे कोविड-19 के टीके लगाए जा सकते हैं।  वीएचएनडी दिवस 21 सितंबर एवं 24 सितंबर 2021 को सभी आंगनवाड़ी केंद्र में कोविड-19 के टीके गर्भवती महिलाओं को एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एवं प्रथम डोज से छूटे हुए हितग्राहियों को लगाया जा सकता है।

   ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव अभी हुआ हो एवं ऐसे बुजुर्ग महिला या पुरुष जिन्हें चलने में समस्या हो ऐसी परिस्थिति में एएनएम गांव में भ्रमण के दौरान भी कोविड-19 के टीके लगा सकती है। साथ ही ऐसी महिला जिसे फूड एलर्जी, किसी दवाओं से एलर्जी या हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को कोविड-19 का टीका स्त्रीरोग विशेषज्ञ के परामर्श के बाद में ही लगवाना सुनिश्चित करें।

सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को कोविड-19 टीके के प्रथम एवं द्वितीय डोज सभी टीकाकरण केंद्रों में लगाए जाएंगे जो कि ब्लॉक के द्वारा चिन्नाअंकित टीकाकरण केंद्र होते हैं। मंगलवार, शुक्रवार के दिन कोविड-19 के टीके आंगनवाड़ी केंद्र एवं सब हेल्थ सेंटर में लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :