राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे-2021 दक्षता ऑकलन परीक्षा सम्पन्न
सिवनी, 12नंवबर। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के कुशल मार्गदर्शन में जिले में आज राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे-2021 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। शासन द्वारा कक्षा 3, 5, 8 एवं 10 के जिले की 187 शालाओं में कुल 214 कक्षाओं में 4802 छात्र/छात्राओं को शामिल करने का लक्ष्य प्रदान किया गया था। उल्लेखनीय है कि दिये गये लक्ष्य 4802 के विरूद्ध में 5068 छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सर्वेक्षण में भाग लिया। यह भी देखने में आया कि 187 स्कूलों में 289 फील्ड इन्वेस्टीगेटर एवं 224 आर्ब्जवरों द्वारा उत्साहपूर्वक अपने सौंपे गये दायित्वों का समर्पित भाव से निर्वहन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व का यह सर्वेक्षण पूरे राष्ट्र के 733 जिलों में आज आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे-2021 की दक्षता ऑकलन का आज जिले की विभिन्न संस्थाओं में सतत मॉनीटरिंग की गई, जहॉ पर सभी व्यवस्थाए सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे-2021 के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के फलस्वरूप सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक एवं उनकी टीम द्वारा इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी गई एवं समस्त टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :