म.प्र.: संभाग स्तरीय गणित एवं पर्यावरण मॉडल प्रदर्शनी में सिवनी जिला रहा अव्वल

सिवनी, 08 अगस्त। जबलपुर जिले के प्रगत शैक्षिक संस्थान (IASF) जबलपुर में बीते दिन आयोजित जोन स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में जिलेे के जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत आने वाले आदिवासी विकासखंड कुरई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बकौडी की छात्रा सलोनी ने द्वितीय , शासकीय माध्यमिक शाला बडगांव के छात्र सुशील ने तृतीय स्थान और वहीं रितु ने प्रश्नमंच में अव्वल प्रदर्शन किया है और जिले का संभाग स्तर पर प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकौडी से मिली जानकारी के अनुसार संभाग स्तरीय प्रौद्योगिक एवं खिलौने प्रतियोगिता अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बकौडी की कक्षा सातवी की छात्रा कुमारी सलोनी पुत्री मिथलेश रामटेके, कक्षा आठवी की छात्रा कुमारी रितु पुत्री सुनील मनघटे एवं शासकीय माध्यमिक शाला बडगांव के कक्षा आठवी के छात्र सुशील पुत्र दिनेश पंचेश्वर का चयन हुआ था। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक नंदकिशोर पुत्र भेजी सिंह गौतम एवं शासकीय हाईस्कूल ऐरमा के माध्यमिक शिक्षक अनिल राजपूत का चयन हुआ था।


आगे बताया गया कि 03 अगस्त 22 को जबलपुर जिले के प्रगत शैक्षिक संस्थान में इसका आयोजन किया गया जहां पर जनजातीय कार्यविभाग के आदिवासी विकासखंड कुरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकौडी की छात्रा कुमारी सलोनी ने गणितीय प्रतिरूपण में द्वितीय स्थान , सुशील पंचेश्वर ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में तृतीय स्थान पाया है वहीं शासकीय माध्यमिक शाला की बकौडी की कुमारी रितु मनघटे ने प्रश्नमंच में अव्वल रही है।


ज्ञात हो कि इन तीनों विद्याथियों के मार्गदर्शन में सहायक शिक्षक दिलीप कुमार पटले, नंदकिशोर गौतम, नागेन्द्र चंद्रवंशी का अभूतपूर्व सहयोग रहा है। जिसके कारण विद्याथियों ने यह सफलता हासिल की है।
बताया गया कि इसी प्रकार शासकीय हाईस्कूल ऐरमा के माध्यमिक शिक्षक अनिल राजपूत ने शिक्षक संगोष्ठी विज्ञान प्रथम स्थाान पाया है वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकौडी के माध्यमिक शिक्षक नंदकिशोर गौतम ने गणितीय प्रतिरूपण मॉडल में द्वितीय स्थान पाया है।


संभाग स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने वाले विद्याथियों एवं शिक्षकों को संकुल प्राचार्य जे. पी. तिवारी, टी. एस. टेकाम, बी.आर.सी.सी दिगपाल राहांगडाले , बी.ए.सी. बघेल जी, बिसेनजी, प्रधान पाठक इनवाती जी, अजय कुमार भारद्वाज, जन शिक्षक राजेन्द्र जी , भलावी जी और समस्त शिक्षक परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :