M.P.: प्रमुख सचिव वन विभाग का जिले में दौरा, पेंच और दक्षिण वनमंडल के वन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

सिवनी, 11 फरवरी। जिले में शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्नवाल व पर्यावरण, भारत सरकार के वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव( ईएफ एंड सीसी ) लीना नंदन का जिले के पेंच टाईगर रिजर्व में आगमन हुआ । इस दौरान उन्होनें पेंच पार्क के कर्माझिरी, रूखड व दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव ( ईएफ एंड सीसी ) लीना नंदन व वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्नवाल तथा पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जे.एस.चौहान का शुक्रवार को पेंच नेशनल पार्क में आगमन हुआ है। इस दौरान उन्होनें वन क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है।
हिन्दुस्थान संवाद