म.प्र.ः लगडी की बेटी काला पहाड मादा बाघिन जलस्त्रोत में पानी पीते हुए

(रवि सनोडिया)

सिवनी, 31 मार्च। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच नेशनल पार्क बाघ, तेदुंए सहित अन्य वन्यप्राणियों के लिए विश्वविख्यात है। इन वन्यप्राणियों की मनमोहक , अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया में देखकर लोग यहां आने को उत्सुक होते है और यहां का प्राकृतिक दृश्य, वातावरण, पर्यावरण उन्हें भाता है। और यहां आकर वह मंत्रमुग्ध हो जाते है और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य व वन्यप्राणियों की तारीफ करते हुए थकते नही है।

पेंच नेशनल पार्क में सोमवार की सुबह लगडी बाघिन की बेटी काला पहाड मादा बाघिन की बहुत ही मनमोहक तस्वीरें पर्यटकों ने साझा किये है।
बाघिन को जलस्त्रोत में प्यास बुझाते हुये पर्यटकों ने बहुत करीब से देखा । पर्यटकों के अनुसार यह पल उनके लिए बहुत ही यादगार था जब उन्होने उत्सुकता से अधिक वन्यप्राणियों के दर्शन किये।
ज्ञात हो कि पेंच पार्क के कोर क्षेत्र में 20 प्रतिशत भाग में पर्यटन होता है यहां के वन्यप्राणी और प्रकृति के अद्भुत नजारे को देखने पर्यटक आते है। 80 प्रतिशत भाग अछूता है जहां पर्यटक नही जा पाते है। प्रबंधन द्वारा इस क्षेत्र में नित्य नये कार्याे को करता रहता है जिससे पर्यटक यहां आने लिए तरसता है।
बताया कि यह पल बहुत ही यादगार था ऐसा लगा रहा कि हम यहां कुछ दिन और रहे और प्रकृति के सौंदर्य को निहारते हुये वन्यप्राणियों के दर्शन से लाभान्वित हो।
ज्ञात हो कि पेंच पार्क की लगडी बाघिन सबसे उम्रदराज है और उसकी उम्र लगभग 18 साल है।

follow hindusthan samvad on :