आजीविका मिशन ने बदली जिन्दगी.. सोनकली

मिक्चर मशीन और सेंटिंग का व्यवसाय कर अच्छी आय प्राप्त कर रही सोलकली दम्पत्ति

आजीविका मिशन ने बदली जिन्दगी.. सोनकली

मिक्चर मशीन और सेंटिंग का व्यवसाय कर अच्छी आय प्राप्त कर रही सोलकली दम्पत्ति

सिवनी, 27 अप्रैल । राज्य आजीविका मिशन योजना प्रदेश की महिलाओं की दिशा एवं दशा बदलने में महती भूमिका निभा रही है। महिलाऐं योजना अंतर्गत स्वसहायता समूहों का गठन कर अपनी जरूरत के हिसाब से सुलभ तरीके से बैंकों से ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं या अपने छोटे व्यवसाय को बढ़ा रही हैं। महिलाऐं आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर सबल हो रही हैं तथा परिवार को भी सशक्त कर बेहतर जीवन-यापन कर रही हैं।

  ऐसी ही कहानी जिले के विकासखण्ड घंसौर ग्राम कुसमी निवासी सोनकली भगदिया की है, जो बताती हैं कि उनके पति मजदूरी करते थे, जिससे चलते उनके घर में आर्थिक परेशानियां हमेशा बनी रहती थी। उसी दौरान आजीविका मिशन द्वारा उनके गांव में बैठक रखी गई तथा आजीविका मिशन की योजना व लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तब सोलकली व ग्राम की अन्य महिलाओं ने मिलकर सूरजमुखी आजीविका स्व सहायता समूह का गठन किया। सोनकली बताती हैं कि श्रीमती सोलकली ने अपने पति द्वारा किए जा रहे कार्य को ओर सशक्त करने के उद्देश्य से ग्राम संगठन के माध्यम से 50 हजार रूपये का ऋण लेकर मिक्चर मशीन लिया जिससे उन्हें 10 से 12 हजार रूपये की मासिक आय प्राप्त होने लगी तथा उनके द्वारा लिया गया 50 हजार रूपये का ऋण समय पर चुकता कर दिया गया तथा कार्य का विस्तार करने के लिए पुन: सीसीएल की मदद से 50 हजार रूपये का ऋण लेकर सेंटिंग का समान खरीदा गया। मिक्चर मशीन एवं सेंटिंग से उन्हें 15 से 18 हजार रूपये तक की मासिक आय प्राप्त हो जाती हैं। सोनकली और उसका पूरा परिवार किए जा रहे कार्य और आमदानी से बहुत खुश है। सोनकली इसका श्रेय आजीविका मिशन को हुए शासन को धन्यवाद देती हैं। 

हिंदुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :