कोविड टीकाकरण महाअभियान 10 जुलाई को 27 जिलो में होगा

भोपाल, 08 जुलाई।कोविड टीकाकरण महाअभियान में 9 जुलाई शुक्रवार को टीकाकरण अवकाश रहेगा। इस दिन नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे। कोविड टीकाकरण महाअभियान 10 जुलाई को प्रदेश के 27 जिलों में संचालित होगा और शेष 24 जिलों में कोविड टीकाकरण के कोल्ड चैन उपकरणों के रखरखाव का कार्य किया जायेगा।

संचालक (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 10 जुलाई को जिन 27 जिलों में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इनमें बैतूल, भोपाल, बड़वानी, धार, झाबुआ, खरगोन, भिण्ड, गुना, मुरैना, बालाघाट, कटनी, मण्डला, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, शाजापुर, अनूपपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिला शामिल है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :