संयुक्त अमले ने दो करोड दस लाख रूपये की शासकीय भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायी
सिवनी, 27 जून। जिले की सिवनी तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में 16 व्यक्तियों द्वारा किये गये शासकीय भूमि में अतिक्रमण (कीमती 02 करोड 10 लाख रूपये) को राजस्व व पुलिस के संयुक्त अमले ने अतिक्रमण मुक्त कराया है।
कलेक्टर कार्यालय से रविवार को मिली जानकारी अनुसार सिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम भोंगाखेड़ा में 11व्यक्तियों द्वारा लगभग 16हेक्टेयर(लगभग40एकड़)में जोत बखरकर एवं फसल बोकर शासकीय भूमि मद चरनोई भूमि में अतिक्रमण किया था। जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है। इसी प्रकार ग्राम गरठिया में 05 व्यक्तियों द्वारा लगभग 2000वर्ग फुट ( कीमती 10 लाख रूपये) में 5 दुकान बनाकर शासकीय भूमि रास्ता भूमि में अतिक्रमण किया था। जिसे राजस्व व पुलिस के संयुक्त अमले ने शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
हिन्दुस्थान संवाद