जिला जेल सिवनी में आयोजित की गई जेल लोक अदालत

सिवनी, 30 अप्रैल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्ययोजना वित्त वर्ष 2022-23 के परिपालन तथा प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामब्रेस यादव के मार्गदर्शन एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास शर्मा के निर्देशन में शनिवार को जिला जेल सिवनी में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिवनी में जेल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ठाकुरप्रसाद मालवीय की खण्डपीठ का गठन किया गया था। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी विकास शर्मा द्वारा बंदियों को संबोधित करते हुए जेल लोक अदालत की प्रक्रिया के संबंध में बताया कि जेल लोक अदालत में स्वयं पीठासीन अधिकारी जेल में उपस्थित होकर ऐसे प्रकरण जो शमनीय प्रकृति के होते है तथा जिनमें राजीनामा की संभावना होती है उन प्रकरणों को चिन्हित किया जाकर प्रकरणों से संबंधित बंदी तथा फरियादी के मध्य स्वेच्छा से समझौते की कार्यवाही की जाकर प्रकरण का निराकरण किया जाता है। शनिवार कोे आयोजित की गई जेल लोक अदालत में समझौते योग्य कुल 4 प्रकरणों को चिन्हित किया गया था। जिस में से भारतीय दण्ड संहित की धारा 379 का कुल 1 प्रकरण का निराकरण आपसी राजीनामा के माध्यम से किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :